BY: Varsha Saini

pc:Mathrubhumi English

नोएडा के सेक्टर 27 के एक प्राइवेट स्कूल में तीन वर्षीय बच्ची के साथ डिजिटल रेप का मामला सामने आया है। इसके तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर 20 की पुलिस ने बच्ची के क्लास टीचर और सिक्योरिटी इंचार्ज को अरेस्ट कर लिया है। रेप की घटना के तहत 10 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज किया गया था , जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर के जेल भेज दिया था। अब पुलिस ने इस मामले में दो और लोगों गिरफ्तारी किया है।

डॉक्टर चेकअप से मिली जानकारी
तीन वर्षीय मासूम जब एकदम गुमसुम सी रहने लगी तो परिवार के लोगों ने उसे डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट के साथ किसी ने छेड़छाड़ की है। बच्ची से पूछे जाने पर उसने बताया कि उसके साथ स्कुल में काम करने वाले एक शख्स ने छेड़छाड़ की है। इसके बाद पीड़ित बच्ची के परिजनों ने थाना सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने नित्यानंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जो कि स्कूल में ही स्वीपर था।

अब टीचर और सुपरवाइजर को किया गिरफ्तार
इसी मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बच्ची के क्लास टीचर और सिक्योरिटी सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया है। नोएडा पुलिस के मीडिया सेल ने जाबताया कि साक्ष्य संकलन के उपरांत स्कूल के सिक्योरिटी इंचार्ज दयामय महतो तथा पीड़िता बच्ची के क्लास टीचर मधु मेनघानी को घटना को छुपाने का दोषी पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया है।

क्या है डिजिटल रेप
डिजिटल रेप वर्चुअली किया गया यौन उत्पीड़न नहीं होता। डिजिटल रेप वह अपराध है, जिसमें पीड़िता की मर्जी के उंगलियों से या हाथ-पैर के अंगूठे से जबरदस्ती पेनेट्रेशन किया जाता है. यहां डिजिट शब्द का अर्थ इंग्लिश के फिंगर, थंब या पैर के अंगूठे से है।

Related News