आपत्तिजनक सीडी से चर्चित हुए नित्यानंद का दावा, बनाएंगे ऐसी गाय जो बोलेगी संस्कृत और तमिल
साल 2010 में एक खूबसूरत तमिल अभिनेत्री संग आपत्तिजनक सीडी सार्वजनिक होने के बाद दक्षिण भारत में चर्चित स्वयंभू बाबा स्वामी नित्यानंद की खूब किरकिरी हुई थी। अब उसी नित्यानंद ने प्रवचन के दौरान दावा किया है कि वह महज एक साल में ऐसी गाय तैयार करेंगे जो कि धाराप्रवाह संस्कृत और तमिल भाषा बोलेगी।
प्रवचन के दौरान गाय और बंदरों को अध्यात्म के जरिए संस्कृत और तमिल बोलना सिखा देने का दावा करने वाले स्वामी नित्यानंद का वह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नित्यानंद यह कर रहे हैं कि उन्होंने एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है और इसकी टेस्टिंग भी कर ली है। उन्होंने कहा कि बंदर और गाय जैसे जानवरों में मनुष्यों की तरह अंग नहीं होते हैं। लेकिन अध्यात्म के जरिए इन विशेष जानवरों के शरीर में मानव अंग पैदा करने में सक्षम हूं तथा इस बात को वैज्ञानिक तरीक से प्रमाणित भी कर सकता हूं।
उन्होंने कहा कि सॉफ्टवेयर की सफल टेस्टिंग के बाद मैं दावे के साथ यह सकता हूं कि एक साल के भीतर मैं बंदर, शेर और बाघ के बोलने की नली (वोकल कॉर्ड) तैयार करूंगा। उन्होंने कहा कि वह बहुत जल्द ही एक ऐसी गाय सबके सामने लाएंगे जो तमिल और संस्कृत भाषा बोलेगी। इससे पहले भी नित्यानंद केवल ध्यान के जरिए बड़े से बड़े रोग ठीक करने का दावा कर चुके हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2010 में एक तमिल अभिनेत्री संग स्वामी नित्यानंद की आपत्तिजनक सीडी सार्वजनिक हो गई थी, जिसके चलते उन्हें चहुंओर आलोचना झेलनी पड़ी थी। उन पर साधना की आड़ में वेश्यावृत्ति चलाने का आरोप लगा था। कर्नाटक हाईकोर्ट स्वामी नित्यानंद की वह दलील ठुकरा चुकी है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके और अभिनेत्री के बीच आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बने थे।