निर्भया केस: जानिए दोषियों ने अपनी अंतिम इच्छा में क्या माँगा? 20 मार्च को होगी फांसी
निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस मामले के चारों दोषियों विनय शर्मा, पवन कुमार गुप्ता, अक्षय सिंह और मुकेश सिंह को अब 20 मार्च को सुबह 5:30 बजे फांसी होगी। तिहाड़ जेल चारों दोषियों को फांसी देने के लिए पूरी तैयारियां कर चुकी हैं।
जल्लाद पवन मंगलवार शाम को इन चारों को फांसी देने के लिए तिहाड़ जेल पहुंचेगा। वह डमी फांसी वाला अभ्यास करेगा। 18 या 19 मार्च को सभी दोषियों की मेडिकल जांच करवाई जाएगी
दोषियों को फांसी देने से पहले उन चारों की आखिरी इच्छा के बारे में पूछा गया और ये भी पूछा कि उन्हें अपने संपत्ति बगैरा किसी के नाम करनी हो लेकिन उन्होंने अपनी आखिरी इच्छा में कुछ भी नहीं बताया है।
अक्षय को छोड़कर बाकी सभी के घरवालों से आखिरी मुलाकात कराई जा चुकी है। इन दोषियों को जेल नंबर 3 के कंडम सेल में अलग-अलग रखा गया है। इनकी निगरानी और स्वास्थ्य संबंधी बदलावों को देखने के लिए डॉक्टर भी हैं।