निर्भया केस: फांसी से कुछ घंटे पहले दोषियों को पहनाए गए लाल कपड़े, दोषियों की हालत खराब
तिहाड़ जेल में बंद निर्भया के चारों दोषियों को 20 मार्च को सुबह 5:30 बजे फांसी होने वाली है और अब चारों दोषियों को लाल कपडे पहना दिए गए हैं। आपके मन में ये सवाल होगा कि आखिर लाल कपड़े पहनाने का क्या मतलब है?
बता दें कि लाल कपड़े पहनाए जाने का मतलब है डेंजर जोन, यानी अब यहाँ अब किसी भी कैदी को आने की इजाजत नहीं है।
जिन सेल्स में ये दोषी रह रहे हैं उनके आस पास के अन्य सेल को खाली करा लिया गया है। चारों दोषियों की सेल के बाहर टीएसपी और जेल के सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। इनकी ड्यूटी भी बदलती रहती है।
इतना ही नहीं अब गुनहगारों को भी फांसी का डर सताने लगा है और वे बेहद बेचैन नजंर आ रहे हैं। वे ना ठीक से खा रहे हैं और ना सो रहे हैं।
दोषियों को लाल कमीज, लाल बनियान, लाल कच्छा, लाल रंग की पैंट शामिल है। इनकी फ़ाइल भी लाल रंग की है। 20 मार्च को फांसी देने से पहले चारों को उनकी ही सेल में नहलाया जाएगा। जब इन्हे फांसी होगी तो उस समय जेल अधिकारी, जेल स्टाफ और डॉक्टर मौजूद होगा। एसडीएम का इशारा मिलने के बाद जल्लाद चारों को फांसी देगा।