लोकसभा चुनाव-2019 होने में बस कुछ ही महीने शेष रह गए हैं। ऐसे में देश की सभी राजनीतिक पार्टियां इस चुनावी महासमर में कूदने के लिए कमर कस चुकी हैं। भाजपा व कांग्रेस सहित देश की तमाम छोटी-बड़ी राजनीतिक पार्टियां अपने मजबूत उम्मीदवारों को तलाशने तथा जीत की रणनीति बनाने में जुट चुकी हैं।

दोस्तों आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव-2019 में कुछ फिल्म अभिनेता भी अपनी किस्मत आजमाते हुए देखे जा सकते हैं। इसी क्रम में बता दें कि अपने ​अभिनय के दम पर बॉलीवुड पर राज करने वाले एक्टर नाना पाटेकर देश की एक बड़ी राजनीतिक पार्टी में धमाकेदार एंट्री कर सबको चौंका सकते हैं।

इस क्रम में फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर लोकसभा चुनाव-2019 से पहले ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि नाना पाटेकर महाराष्ट्र की किसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं, क्योंकि इस राज्य में उनकी छवि काफी अच्छी है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का ऐसा मानना है कि इस बार उन्हीं चेहरों को भाजपा में टिकट दिया जाए जो कि वोटरों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकें। इस प्रकार भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव-2019 में नाना पाटेकर को टिकट दे सकती है।

गौरतलब है कि चर्चित फिल्म अभिनेताओं को टिकट देने का भाजपा का इतिहास पुराना रहा है। भाजपा अब इसी फॉर्मूले को एक बार फिर से लागू करना चाह रही है। पिछले चुनाव में भी ​बीजेपी ने जिन अभिनेताओं को टिकट दिया था, सभी ने एकतरफा जीत हासिल की थी।

Related News