इंडियन आर्मी, नेवी, एयरफोर्स से जुड़ी रोचक खबरों के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें, यह खबर आपको कैसी लगी कमेंट करके हमें बताएं।

दोस्तों, आपको जानकारी के लिए बता दें कि 1999 में पाकिस्तान के विरूद्ध हुई कारगिल की लड़ाई में भारत ने जीत हासिल की थी। इस जंग में भारतीय सैनिकों ने असीम शौर्य और बेमिसाल हौंसले का परिचय दिया था। आज हम आपको कारगिल युद्ध से जुड़ी कुछ ऐसी रोचक बातें बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे।

- रक्षा सूत्रों के अनुसार, पाकिस्‍तान ने 1998 में ही इस जंग की प्‍लानिंग शुरु कर दी थी।

- कारगिल की लड़ाई में आतंकवादियों ने भी पाकिस्‍तान का साथ दिया था।

- पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व अधिकारी श‍ाहिद अजीज ने कहा था कि इस जंग में मुजाहिद्दीन शामिल थे।

- कारगिल युद्ध से 7 दिन पहले जनरल परवेज़ मुशर्रफ ने भारत की धरती पर 11 किमी के अंदर एक रात बिताई थी।

- बताया जाता है कि कारगिल की जंग उम्‍मीद से ज्‍यादा खतरनाक थी। जरूरत पड़ने पर मुशर्रफ ने परमाणु हथियार तक इस्‍तेमाल करने की तैयारी कर ली थी।

- पाकिस्‍तान ने अपने 5000 जवानों को कारगिल पर चढ़ाई करने के लिए भेजा था।

- पाकिस्‍तानी एयरफोर्स के चीफ को इस ऑपरेशन की कोई जानकारी नहीं थी।

- कारगिल युद्ध में पाकिस्‍तान के 2700 से भी ज्‍यादा सैनिक मारे गए थे।

- भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों मिग-29 तथा मिग-27 ने पाक के ठिकानों पर कई मिसाइलें दागीं थीं।

Related News