पीएम मोदी से जुड़ी इस तस्वीर को 20 हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं, क्या है सच्चाई ?
दोस्तों, पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ी रोचक खबरों के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें, साथ ही हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि यह खबर आपको कैसी लगी।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में यह स्पष्ट नजर आ रहा है कि एक कार्यक्रम में बैठी कुछ महिलाओं के हाथों पोस्टर दिखाई दे रहा है। इस पोस्टर पर लिखा है- मोदी चोर।
चूंकि पीएम मोदी अपने संबोधन के दौरान पिछले 60 या फिर 70 सालों में... जैसे फ्रेज का इस्तेमाल जरूर करते हैं। इसीलिए कुछ लोगों ने ट्वीट किया है कि पिछले 70 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत के प्रधानमंत्री के बारे में लोग ऐसा लिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यह तस्वीर सबसे पहले एबीएमबी नाम के फेसबुक पेज पर वायरल हुई, इसके बाद द हेडलाइन पेज ने भी इसे पोस्ट किया। इसके बाद इस पेज को आजमगढ़ एक्सप्रेस नाम के एक पेज से भी पोस्ट किया गया है। राहुल गांधी के एक फैन ने भी इस पेज को ट्वीट के माध्यम से पोस्ट करते हुए लिखा है कि 70 साल में पहली बार कुछ ऐसा हुआ है।
दोस्तों, आपको बता दें कि यह पेज जिस पर मोदी चोर लिखा हुआ है अब तक इसे 20 हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं। वहीं 5,200 से ज्यादा लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं। खबर लिखे जाने तक 8,200 से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया है।
इस पोस्ट की सच्चाई
दोस्तों, आपको जानकारी के लिए बता दें कि वायरल पोस्ट की तस्वीर तो असली है, लेकिन उस असली तस्वीर में कहीं भी मोदी चोर नहीं लिखा है। इस पेज पर फोटोशॉप का इस्तेमाल करके उन तख्तियों पर लिखी असली चीज को गायब करके वहां मोदी चोर लिख दिया गया है।
वास्तविक तस्वीर
वास्तविक तस्वीर को फोटोशॉप की मदद से बदल दिया गया है। दरअसल रांची में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की लॉन्चिंग के मौके पर चार तस्वीरें ट्वीट की गई थी। इन्हीं में से एक फोटो को फोटोशॉप करके वायरल किया गया है। बता दें कि इस कार्यक्रम में इन औरतों ने अपने हाथ में जो तख्ती पकड़ी है, उसके ऊपर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लिखा हुआ है।