मोदी की गारंटी राजस्थान से गायब हुई: Tika Ram Jully
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने वित्त मंत्री दीया कुमारी द्वारा गुरुवार को पेश अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। टीकाराम जूली ने इस बजट को आरोपों, भ्रम व झूठ का पुलिंदा करार दिया है। जूली ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कही है। उन्होंने ट्वीट कि अंतरिम बजट आरोपों, भ्रम व झूठ का पुलिंदा ना सस्ता तेल, डबल इंजन राजस्थान में फेल, मोदी की गारंटी, गायब।
राजस्थान का अंतरिम बजट वित्त मंत्री दीया कुमारी ने जिस प्रकार सदन में पढ़ा उसे यह लगता है कि यह अंतरिम बजट राजस्थान की कैबिनेट के बजाय दिल्ली से सीधा भेजा गया है। यह बजट पूर्ववर्ती सरकार पर मिथ्या आरोपो से भरा हुआ, भ्रम फैलाने वाला एवं दिशाहीन बजट है । यह केवल चुनावी एजेंडा मात्र है। इसमें प्रदेश के सर्वांगीण विकास का कोई विजन नहीं है। इसमें दलित, किसान, महिला, युवा, मध्यम वर्ग की उपेक्षा की गई।
विधानसभा चुनाव की प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि राजस्थान में हमारी सरकार बनने पर पेट्रोल-डीजल पर वेट कम कर हरियाणा के बराबर करने की गारंटी देंगे वह केवल कोरा जुमला साबित हुई जो मोदी की गारंटी राजस्थान से गायब हुई।
ईआरसीपी पर झूठ पर झूठ बोला गया। बजट में कहा गया कि केंद्र सरकार पूरा सहयोग करने के लिए तैयार थी जबकि सच्चाई है कि केंद्र सरकार ने आज तक इस परियोजना पर 1 पैसा भी खर्च नही किया है। पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने अपने संसाधनों से इस योजना को आगे बढ़ाया। ईसरदा बांध व नवनेरा बांध बनाए जिसका हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हवाई सर्वे किया।
पृथक कृषि बजट को मोदी की गारंटी की तरह से गायब किया गया पूर्ववर्ती सरकार ने किसानों की पीड़ा को समझते हुए पृथक कृषि बजट लाकर अनेक योजनाओं के माध्यम से उनको संबल प्रदान करने का काम किया था।
PC:newstimestoday
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।