Rajasthan: पेपर लीक को लेकर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने बोल दी ये बात
जयपुर। राजस्थान को विकसित प्रदेश बनाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकिसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। ये बात उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कोटपूतली के भूरी भडाज गांव के रामेश्वर महादेव, हीरामल बाबा मन्दिर पर आठवें विशाल भंडारे व सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कही है।
इस दौरान प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को लाभ दिया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा सभी को साथ लेकर आगे बढऩे के लिए विभिन्न योजनाओं की शुरुवात की गई है।
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा इस दौरान कहा कि पेपर लीक की रोकथाम के लिए एसआईटी का गठन किया गया हैं जो जांच कर दोषियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर है। साथ ही उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रु में गैस सिलेंडर दिया जा रहा हैं उन्होंने कहा कि राजस्थान में अब डबल इंजन की सरकार है इसका फायदा प्रदेश की समस्त जनता को पहुंचेगा।
PC: livehindustan