सोशल मीडिया पर मोदी जी को किया ट्रोल , जाने क्या है मामला
लोकसभा चुनावो की गर्मा गर्मी के बीच काफी ट्रोल होते देखा गया है एक ऐसा ही ट्रोल काफी लंबे समय से पीएम नरेंद्र मोदी के ऊपर भी हो रहा है। "15 लाख रुपये एकाउंट में कब आएंगे"। आपको बता दे कि मोदीजी ने एक भाषण में ये कहा था कि विदेशों में इतना काला धन है कि अगर उसे वापस भारत लाया जाए तो सभी के एकाउंट में लगभग 15 लाख रुपये हो सकते है। मोदीजी ने कही भी इस बयान में ये नही कहा कि मैं आपको 15 लाख रुपये दूंगा। इसी बात की चर्चा विपक्ष सदा करता आया है।
अब ये तो रही बयान की बात पर सोशल मीडिया पर कुछ लड़के मोदीजी को ट्रोल करते आये नजर जो 15 लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे, जब उन लड़कों की id चेक की गई तो उनमें से ज्यादातर लड़के अरविंद केजरीवाल के समर्थक निकले|
बीजेपी नेताओं ने कभी भी इस बात का कोई समर्थन नही किया की मोदी जी 15 लाख रुपये देंगे| अब इसे साजिश कहे या संजोग यह कह पाना मुश्किल है| पर इस बार के लोकसभा चुनाव न सिर्फ चर्चा का विषय है बल्कि आने वाले समय में मोदी जी के लिए कड़ी टक्कर का भी है।