Politics: राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार का बड़ा कदम 8 यूट्यूब चैनल हुए ब्लॉक
सरकार द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर एक बड़ा कदम उठाते हुए 8 यूट्यूब चैनल को ब्लॉक किया गया है। आपको बता दें कि इस मामले को लेकर मिल रही जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह यूट्यूब चैनल गलत सूचना पर जी एवं सनसनीखेज बातें कर गलत सूचना के जरिए लोगों को परेशान करने के मकसद से चलाया जा रहा था।
जिसके बाद इन यूट्यूब चैनल पर सरकार द्वारा कार्यवाही करते हुए इन यूट्यूब चैनल को बंद कर दिया गया है।
इस मामले को लेकर आई मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि इन यूट्यूब चैनल पर कुछ इस प्रकार के थंब नेल का इस्तेमाल किया जाता था जिसके जरिए लोग इसकी तरफ आकर्षित होते थे और इन वीडियो के जरिए गलत और भ्रामक जानकारी लोगों में फैलाई जा रही थी।
इसके अलावा जिन यूट्यूब चैनल को ब्लॉक किया गया है उन पर करीब 114 करोड से भी ज्यादा व्यूज देखने को मिले हैं और इस तरह की यूट्यूब चैनल को बंद कर सरकार ने गलत और भ्रामक जानकारी फैलाने वाले यूट्यूब चैनल पर बैन लगाने के बारे में अपनी बात की है।
इसके अलावा सरकार द्वारा यह काम सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा के तहत कार्यवाही की गई है और आपको बता दें कि इससे पहले सरकार द्वारा पिछले साल दिसंबर के महीने में इसी आधार पर 102 यूट्यूब चैनल एवं समाचार चैनलों को ब्लॉक किया गया था।