भारत की जनता को 80 रूपए, फिर विदेशों को 37 रुपए में क्यों पेट्रोल बेच रही है मोदी सरकार
दोस्तों, आपको जानकारी के लिए बता दें कि देश के अधिकांश हिस्सों में अलग-अलग दामों में पट्रोल-डीजल की बिक्री की जा रही है। बतौर उदाहरण देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 82.86 रूपए प्रति लीटर तथा राजस्थान की राजधानी जयपुर में 83.16 रूपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
देश में बढ़ते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का एक ट्वीट देख सकते हैं, जिसमें उन्होंने हिंदी अखबार में छपी खबर के हवाले से भाजपा सरकार पर बड़ा काव्यात्मक हमला किया है।
एक आरटीआई ऐप्लिकेशन के जवाब में सरकारी रिफाइनरी कंपनियों ने बताया कि वो अमेरिका, इंग्लैंड, इराक, इज़रायल, ऑस्ट्रेलिया, हॉन्ग कॉन्ग और यूएई जैसे मुल्कों को 34 रुपए में पेट्रोल और 37 रुपए में डीजल बेच रही हैं। वहीं भारतीय जनता अपनी गाढ़ी कमाई से 75 से 82 रुपए तक के बीच पेट्रोल खरीद रही है।
दोस्तों आपको बता दें कि लुधियाना के रोहित सभरवाल जो एक आरटीआई कार्यकर्ता तथा पेशे से कारोबारी भी हैं। उन्होंने 14 मई 2018 को केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय से पूछा कि भारत किन देशों को पेट्रोल और डीजल बेचता या निर्यात करता है और किस कीमत पर? इसके बाद पेट्रोलियम प्लानिंग ऐंड एनालिसिस सेल की ओर से 11 जून को जवाब भेजा गया जिससे यह पता चलता है कि जनवरी से अप्रैल 2018 के बीच भारत ने 15 देशों को पेट्रोल और 29 देशों को डीजल बेचा। देश की तेल कंपनियों ने रोहित सभरवाल की आरटीआई के जवाब में विदेशों में पेट्रोल-डीजल बेचने का जो ब्योरा दिया है, वह कुछ इस प्रकार से है।
इराक को बेचा गया पेट्रोल- 25.99 हज़ार मीट्रिक टन यानी करीब 3.65 करोड़ लीटर
किस कीमत पर बेचा गया: 1.08 अरब रुपए में।
इस हिसाब से प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत हुई महज 30 रूपए।
भारत में पेट्रोल इतना महंगा होने की असली वजह-
देश की राजधानी दिल्ली में आज की तारीख में पेट्रोल 82.86 रूपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
देश में पेट्रोल की कीमत
परिहवन के साथ कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत- 78.3 अमेरिकी डॉलर यानी 5,245 रुपए प्रति बैरल।
1 बैरल में: 159 लीटर
प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत: 32.98 रुपए
रिफाइनिंग के बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों का मुनाफा, परिवहन और भाड़ा: 3.31 रुपए प्रति लीटर
एंट्री टैक्स, रिफाइनरी प्रॉसेसिंग, लैंडिंग कॉस्ट, ऑपरेशनल कॉस्ट और मुनाफा: 2.1 रुपए प्रति लीटर
रिफाइनिंग के बाद पेट्रोल की कीमत: 38.39 रुपए प्रति लीटर
एक्साइज़ ड्यूटी और रोड सेस : 19.48 रुपए प्रति लीटर
उपरोक्त टैक्स तथा वैट लगने से पहले डीलर तक पहुंचकर पेट्रोल की कीमत: 57.87 रुपए प्रति लीटर
पेट्रोल पंप के डीलर्स का कमीशन: 3.63 रुपए प्रति लीटर
वैट लगने से पहले पेट्रोल की कीमत: 61.50 रुपए प्रति लीटर
सारी लागत और टैक्स आदि लगने के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत : 78.11 रुपए प्रति लीटर