मोदी सरकार की तरफ से एक बड़ा बदलाव, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट की जगह अब होगा एक ही पहचान पत्र
देश में जब से मोदी सरकार आई है, तब से देशभर में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इन दिनों मोदी सरकार के बड़े बड़े फैसलों ने लोगों की नींद उड़ाकर रख दी थी। अब सरकार द्वारा पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल होने वाले डॉक्यूमेंट जैसे:- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और वोटर आईडी की जगह एक पहचान पत्र जारी किया जाएगा।
खबरों के अनुसार ग्रहमंत्री अमित शाह ने देश में एक पहचान पत्र का प्रस्ताव दिया है,जिसे One Country One Identity के नाम से जाना जाएगा। जिसके बाद आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी कार्ड की जगह नया पहचान पत्र जारी किया जाएगा।
गृहमंत्री का कहना है कीदेश में होने वाले सभी कार्यों के लिए एक कार्ड ही अच्छा है,गृहमत्री ने बताया कि साल 2021 में होने वाली जनगणना मोबाइल ऐप के माध्यम से की जाएगी। इसके अलावा गृहमंत्री ने कहा कि, एक ऐसा सिस्टम भी होना जरूरी है, जिसमें अगर किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसकी जानकारी देश की जनसंख्या डाटा में अपडेट हो जाए। इसलिए अब सरकार जनगणना का काम ऐप के माध्यम से करेगा।