डेढ़ महीने के बाद चुनाव खत्म हुए और इनके परिणाम 23 मई को आने हैं। लेकिन इनके रिजल्ट आने से पहले कई मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिन्हे पढ़ कर आप लोटपोट जो जाएंगे। इन मीम्स में कोई राहुल गाँधी का मजाक उड़ा रहा है तो कोई मोदी की ताकत को एक अनोखे अंदाज में पेश कर रहा है। तो आइए नजर डालते हैं इन मीम्स पर।


राहुल गाँधी पर जमकर मीम्स वायरल हो रहे हैं। हम इस बात से शर्त लगाते हैं कि यदि आप इन मीम्स को पढ़ेंगे तो आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आप सोच सकते हैं कि लोग मीम्स के लिए कितना दिमाग लगा रहे हैं। अबकी बार मोदी सरकार या एक बार फिर मोदी सरकार तो आपने सुना होगा लेकिन क्या अपने सुना है कि अबकी बार छोटा भीम आएगा। ये भी लोगों का विपक्ष टीम की फिरकी लेने का एक तरीका है।

राहुल गाँधी अपने भाषण तो कभी अपने अजीबोगरीब बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। जरा इस मीम पर नजर डालिए जिसमे वे एक बच्चे से पूछ रहे हैं कि तू भी पोलियो ड्राप पीने यहाँ आया है क्या?

लगता है राहुल गाँधी अब पॉलिटिक्स की बातें नहीं करना चाहते हैं और कह रहे हैं कि यार पॉलिटिक्स की बात छोड़ों अब बारी चिड़ियाँ उड़ खेलने की है। तो आपका इस मीम के बारे में क्या कहना है?

राहुल गाँधी यहाँ अपना टैटू ढूंढ़ने में व्यस्त हैं। मानना पड़ेगा कि जो भी इन मीम्स में अपना दिमाग लगाता है वो बड़ा ही कारीगरी से हर एक टाइमिंग के साथ फोटो को अटैच कर के एक अलग अंदाज में पेश करता है।

अलग अलग मीम्स में कोई मोदी पर बना है तो कोई राहुल गाँधी पर। लेकिन एक बात पक्की है कि इनसे लोगों का मनोरंजन पूरा हो रहा है। लोग इन्हे बेहद पसंद भी कर रहे हैं।

जो जीता वही सिकंदर नहीं बल्कि अब से नया डायलॉग जो जीता वही नरेंद्र है। आपको ये नया डायलॉग कैसा लगा और इस बारे में आप क्या कहेंगे।

ये सभी मीम्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। हम शर्त लगाते हैं कि आप इन्हे देख कर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस बात में कोई दोराहे नहीं है कि जब भी कोई पार्टी जीतती है तो विपक्ष का जमकर मजाक उड़ता है।

Related News