कई दिग्गज विपक्षी चेहरे पवार, ठाकरे, नीतीश समेत होंगे 25 सितंबर को INLD की रैली में शामिल
हरियाणा के फतेहाबाद में 25 सितंबर को इंडियन नेशनल लोकदल की महारैली आयोजित की जाएगी जिसमें कई विपक्षी नेताओं के शामिल होने की खबर है। इनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के शरद पवार, शिवसेना के उद्धव ठाकरे , बिहार के मुख्यमंत्री JD(U) नेता नीतीश कुमार, और DMK की कनिमोझी हैं जो INLD की रैली को सफल बनाएंगे। इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के संस्थापक और पूर्व उप प्रधानमंत्री देवी लाल की जयंती के मौके पर रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विपक्षी दल के कई नेता शामिल होने वाले हैं।
जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने दी जानकारी
लोकसभा सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल भी रैली में रहेंगे। जे दी यु प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अबदुल्ला, CPI(M) के सीताराम येचुरी और भाजपा नेता बिरेंद्र सिंह भी रैली में शामिल होने को तैयार हैं।
जनसभा में ऐतिहासिक मुलाकात
त्यागी ने बताया, 'यह ऐतिहासिक मुलाकात होगी जिसमें एक समान विचारधारा वाले लोग होंगे जो सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ 2024 की लोकसभा चुनावों में रहेंगे।' INLD नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने कई बड़े क्षेत्रीय नेताओं को आमंत्रण भेजा है। इनमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू को जनसभा में आने का न्यौता दिया गया है।