बंगाल में ममता दीदी का मिशन कायम, व्हील चेयर पर ही करेंगी चुनाव प्रचार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कोलकाता के SSKM अस्पताल से छुट्टी मिल गई गई है। ममता बुधवार को नंदीग्राम में कथित हमले में घायल हो गई थीं। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन बाद वे अस्पताल से व्हील चेयर पर बैठकर बाहर निकलीं। दीदी ने अपने समर्थकों का हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया।
वे पहले ही कह चुकी हैं कि हमले और चोट लगने के बाद भी वे रुकेंगी नहीं, बल्कि व्हील चेयर से ही चुनाव प्रचार करेंगी।अब यही नज़ारा देखने को मिला।
डॉक्टरों के मुताबिक, ममता की हालत में सुधार है। अस्पताल के डॉक्टर उन्हें 48 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखना चाहते थे, लेकिन ममता के कहने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। डाक्टरों ने उन्हें कुछ जरूरी सलाह दी गई हैं और 7 दिन बाद दोबारा चैकअप कराने को कहा है।