नहीं रुकेगा महाराष्ट्र का घमासान क्योकि इसकी सबसे बड़ी वजह है ये!
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे जी मुख्यमंत्री बन गए हैं, लेकिन अभी भी मंत्रालय बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है। खबरों के अनुसार, मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के बीच सिर-फुटौव्वल का खेल शुरू हो गया है। इसी बीच राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार ने विभागों के बटवारेे से पहले ही इस्तीफा दे दिया है। वे शिवसेना कोटे से मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे।
वैसे महाराष्ट्र में अब जाकर थोड़ा मामला ठंडा हुआ था कि अब एक और मुसीबत ये कि राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार ने इस्तीफा देकर उद्धव ठाकरे जी की टेंसन बढ़ा दी है , वैसे उनका इस्तीफा अभी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को नहीं मिला है। बता दें कि शिवसेना के कई वरिष्ठ नेता सत्तार के मंत्री बनाए जाने से नाखुश थे।
खबरों के मुताबिक अब्दुल सत्तार ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को न भेजकर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को भेजा है। जिसके बाद शिवसेना के कई अन्य नेताओं ने उन्हें अपने फैसले पर पुर्नविचार करने क लिए कहा है।