दोस्तों, आपको बता दें कि इन दिनों मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2018 को लेकर सियासी पारा अपने उफान पर है। शाम को हल्की ठंड होने के बावजूद भी प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांगते नजर आते हैं। इतना ही नहीं शाम को बड़े नेताओं की जनसभाओं में कई रोचक बातें सुनने को मिल जाती हैंं

बता दें कि मध्य प्रदेश में सागर जिले की खुरई विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह वर्तमान शिवराज सरकार में गृह एवं परिवहन मंत्री हैं। जाति से ठाकुर भूपेंद्र सिंह भी चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

दोस्तों, आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार में परिवहन और गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह की सालाना आय में 1239.76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। साल 2013 में पेश किए चुनावी हलफनामें भूपेंद्र सिंह की सालाना आमदनी 12.65 लाख रूपए थी। जबकि साल 2018 में बढ़कर 1 करोड़ 69 लाख रुपए हो चुकी है।

जबकि उद्योग राज्यमंत्री संजय पाठक की सालाना आय में 73.71 फीसदी की गिरावट आई है। साल 2013 में उनकी सालाना आय 8 करोड़ 94 लाख रुपए थी, जो साल 2018 में महज 2 करोड़ 35 लाख रुपए दर्शाई गई है। जी हां, दोस्तों, पिछले 5 सालों में मध्य प्रदेश के किसानों की आमदनी भले ही नहीं बढ़ी हो लेकिन कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन की सालाना आमदनी में 149.40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

Related News