लोकसभा चुनाव: एक क्लीक पर देखे इन हॉट सीटों पर जनता किसे पहनाने वाली है जीत का ताज
इंटरनेट डेस्क: लोकसभा चुनाव का अंतिम परिणाम में आने में अब कुछ ही समय बाकी है लेकिन देशभर से आए परिणामों में एक बार फिर से मोद सरकार बनना तय है वहीं विपक्ष पाटियों का कई राज्यों में इस बार सूपड़ा साफ होते नजर आ रहा है तो चलिए जानते है देश के कुछ ऐसी सिटों की जिसपर पर पूरे देश की निगाहे थी इस बार भाजपा ने ही नहीं बल्कि कांग्रेस ने भी फिल्मों से सितारों से लेकर खेल जगत के स्टार को मैदान में उतारा था आइए देखते है जनता जर्नादन किसे जीत का ताज पहनने वाली है
सबसे पहले बात करते है राजधानी दिल्ली की जहां सातों सीटें शुरुआती रुझानों बीजेपी के खाते में जाती दिख रही हैं। शुरुआती रुझानों में 6 पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस आगे नजर आई, लेकिन थोड़ी देर बाद ही बीजेपी सातों सीटों पर जीतती नजर आई। ईस्ट दिल्ली से बीजेपी की ओर से पहली बार मैदान में उतरे पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर आगे चल रहे हैं। अब तक की मतगणना के अनुसार गौतम गंभीर करीब 39672 वोटों से आगे चल रहे हैं।
वहीं बॉलीवुड के स्टार सनी देओल जो पहली राजनीतिक के मैदान में नजर आएं और पहली बार में ही कामयाब होते नजर आ रहे हैं ् पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से मतगणना के जो रुझान मिल रहे हैं उसमें सनी देओल को बड़ी बढ़त मिलती नजर आ रही हैअंतिम नतीजे शाम तक आने वाले है
वहीं बात करते है उत्तर मुंबई सीट की जो लंबे समय तक भाजपा का गढ़ मानी जाती रही है। लेकिन, इसका बॉलीवुड से भी पुराना नाता रहा है।साल 2004 में भाजपा को उस वक्त झटका लगा जब नाईक को 2004 के लोकसभा चुनाव में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के सामने हार का सामना करना पड़ा। इस सीट से कांग्रेस ने फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को प्रत्याशी मनाया गया था जबकि भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी पर भरोसा जताया था। शुरुआती रुझानों की बात करें तो यहां भी भाजपा भारी मतो से जीत हासिल कर रही है
इसके अलावा बिहार की हॉट सीट कही जाने वाली बेगूसराय से बीजेपी के गिरिराज सिंह फिलहाल आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर सीपीआई के उम्मीदवार और पूर्व छात्र कन्हैया कुमार हैं, जबकि आरजेडी के तनवीर हसन तीसरे नंबर पर चल रहे है ं। कन्हैया कुमार के मुकाबले गिरिराज सिंह 53,000 वोटों से आगे चल रहे हैं।
वहीं दूसरी सबसे हॉट सीट पटना साहिब की बात करें तो यहां भी रुझान बीजेपी के पक्ष में ही दिख रहे हैं, यहां बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को पीछे छोड़ दिया है आपकों बतादें की बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा को यकीन था कि इस सीट से उन्हें कोई हरा नहीं सकता लेकिन रुझान कुछ और ही कहानी बयां करते नजर आ रहे है आपकों बतादें की अब सिर्फ कुछ ही समय बचा है की जनता इन सीटों पर किसे जीत का ताज पहनने वाली है