लोकसभा चुनाव: बिहार के इस शहर में मोदी की जनसभा आज, फुकेंगे चुनावी बिगुल
इंटरनेट डेस्क: लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदिक आ रहे है वैसे वैसे सभी पार्टियों के बड़े नेता मैदान पर अपनी पूरी ताकत झौंकने में लगे है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक दिवसीय दौर पर बिहार राज्य में रहने वाले है मंगलवार के दिन प्रधानमंत्री जमुई और गया जिलों में चुनावी बिगुल फूकेंने वाले है जिसकों लेकर पार्टी की और से जमकर तैयारी की गई है, इन दोनों स्थानों पर पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करने वाले है, इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी मौजूद रह सकते है ऐसी खबरे भी सामने आई है, साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, जदयू नेता अशोक चौधरी, सांसद रामचंद्र पासवान, बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव, नंदकिशोर यादव, मंगल पांडेय, सम्राट चौधरी सहित कई बड़े नेता भी इस जनसभा में उपस्थित रहेंगे
खबरों की माने तो प्रधानमंत्री की जनसभा खैरा प्रखंड अंतर्गत आने वाले किउल नदी के समीप बल्लोपुर ग्राम में दोपहर दो बजे चुनावी सभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नजर आएंगे, ऐसे में पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रशासन और पार्टी की और से किए गए है, साथ ही जिले की बॉर्डर्स को सील कर दिया गया है आपकों बतादें की प्रधानमंत्री की रैली को लेकर बिना जांच कार्यक्रम स्थल पर न पहुंचे इस पर भी प्रशासन की कड़ी नजर रखी गई है
जनसभा स्थान से लेकर सभी समीप के स्थानों पर केंद्रीय बलों की तैनाती कर दी गई है, सभा स्थल पर विशेष रूप से त्रिस्तरीय सुरक्षा का इंतजाम भी प्रशासन की और से किया गया है प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था का मॉक ड्रील भी की गई थी आपकों बतादेंं की पीएम मोदी गया जिले में भी एक सभा को संबोधित करने वाले है, पीएम मोदी के आगमन के विरोध में नक्सलियों ने कई क्षेत्रों ने पोस्टर चिपकाए हैं, इस घटना के बाद तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है