लोकसभा चुनाव: मयावती ने पीएम मोदी पर चलाए शब्दो के बाण, कहा इनके दावे हवा हवाई
इंटरनेट डेस्क: 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टिया जमकर रैली और जनसभा कर रही है इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी बसपा की प्रमुख मायावती ने भी मेरठ में सोमवार को चुनावी रैली की है, इस दौरान मायावती ने भाजपा पर ही नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा अब जा रही है और गठबंधन बहुमत से आ रहा है, खबरों की माने तो एक बार फिर से मायावती ने ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जाहिर की है उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश और अन्य राज्यों में गलत नीतियां बनाई थीं
जानकारी अनुसार बसपा अध्यक्ष मायावती ने मेरठ की चुनावी रैली के दौरान भाजपा पार्टी और पीएम मोदी पर भी हमला बोला, उन्होंने जन को संबोधित करते हुए कहा है कि चुनाव से पहले पीएम मोदी ने जनता को भ्रमित किया है, भाजपा के सभी दावे हवा हवाई रहे हैं, उन्होंने कहा है कि पुलवामा आंतकी हमले के बाद भी भाजपा के कार्यक्रम निरंतर जारी रहे, इस दौरान गन्ना किसानों को लेकर भी मायावती ने कहा कि कर्जमाफी और गन्ने के बकाए के भुगतान का दावा झूठा है
मायावती ने मोदी सरकार को नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर घेरते हुए कहा की दोनों को तैयारी के बगैर लागू किया गया, जिससे देश में गरीबी बेरोजगारी और बढ़ी। इसकी वजह से छोटे और मध्यम वर्गीय व्यापारी दुखी हैं। जिससे देश की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है। यहीं नहीं उन्होंने कहा की देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं, आए दिन आतंकी घटनाएं होती रहती हैं।