Lok Sabha Elections: असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्तार अंसारी को बताया शहीद, कहा-उन्हें जहर देकर मारा गया
pc: abplive
एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने पीडीएम की संयुक्त सार्वजनिक बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। मुख्तार अंसारी को नेक दिल इंसान बताते हुए ओवैसी ने उन्हें शहीद बताया और कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब मुसलमानों से नफरत है.
अपना भाषण देते हुए ओवैसी ने कहा कि वाराणसी गंगा-जमुनी तहजीब का शहर है। यह कबीर और बिस्मिल्लाह खान का शहर है, और अब समय आ गया है कि भाजपा, संघ परिवार और उन लोगों से पूरी तरह छुटकारा पाया जाए जो न्याय की बात तो करते हैं लेकिन न्याय नहीं दिलाते। यह पीडीएम न्याय आंदोलन न केवल लोकसभा चुनाव तक बल्कि आगामी पंचायत और विधानसभा चुनाव तक भी जारी रहेगा.
सपा-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि सपा बीजेपी की बी टीम होने का दावा करती है, लेकिन वे 2014 से 2022 तक चुनाव क्यों हार रहे हैं? वे कोई जवाब नहीं दे सके। वे खुद बीजेपी को जिताने में मदद कर रहे हैं। उनका आधा परिवार नरेंद्र मोदी के साथ चाय पीता है। आप लोगों ने उनके लिए खूब कालीन बिछाए हैं, अब आने वाले समय में अखिलेश यादव आपके लिए कालीन बिछाएंगे।
मुख्तार अंसारी को शहीद घोषित कर दिया
मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर भी ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा, ''मैं किसी के बाप से नहीं डरता. मैं कहता हूं कि मुख्तार अंसारी इंसान थे, वह न्यायिक हिरासत में थे, उन्हें जहर देकर मारा गया, वह शहीद हैं.'' "
मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर औवेसी ने कहा कि अभी हमारा मुंह मत खुलवाओ, नहीं तो बात बहुत दूर तक जाएगी. हमें घुसपैठिए कहा जाता है. जबकि हमें देश को आजादी मिली.
ओवैसी ने कहा, हमें बताया जाता है कि मुसलमानों के ज्यादा बच्चे हैं, तो पीएम मोदी के कितने भाई हैं? अमित शाह के परिवार में कितने सदस्य हैं? RSS के गोलवलकर के परिवार में भी हैं कितने सदस्य? उन्होंने तंज कसते हुए कहा, इतना झूठ मत बोलो मोदी जी.