लोकसभा चुनाव: मतदान करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कही ये बड़ी बात
इंटरनेट डेस्क: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज वोटिंग की जा रही है। जिसमें 15 राज्यों की 117 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत आज ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगी। मतदाता आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की किस्मत को ईवीएम में कैद कर देंगे। जिसका नतीजा 23 मई को सामने आएगा। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां के घर गुजरात के गांधीनगर पहुंच गए हैं। इस चरण में कई सियायत के दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। जिसमें पीएम मोदी ने भी गुजरात के गांधी नगर से मतदान किया है।
खबरों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां के घर गुजरात के गांधीनगर पहुंचे और उनसे आशीर्वाद लेकर मतदान केन्द्र पहुंच मतदान किया है। अपना मत डालने से पहले वह मां हीराबा से मिले और उनके पेर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने ट्वीट करके लोगों से तीसरे चरण के लिए मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपका मत बहुत कीमती है।पीएम मोदी ने मतदान करने बाद कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी आज अपना कर्तव्य निभाने का मौका मिला है। साथ ही कहा कि ये मेरे लिए गौरव के पल हैं। जिस तरह कुंभ में स्नान कर आनंद मिलता है वैले ही वोट डालकर आनंद मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग पहली बार वो दे रहे हैं ये उनकी सदी है। उन्होंने 100 फीसदी मतदान करने के लिए अपील की है।
मतदान करने के बाद पीएम मोदी मीडिया से भी रूबरू हुए उन्होंने इस दौरान आतंक पर प्रहार करते हुए कहा कि जिस तरह आतंकवादियों का हथिहार होता है वैसे ही लोकतंत्र का सबसे बड़ा हथियार उनका वोटर कार्ड होता है। इसलिए सभी लोग भारी संख्या में मतदान करें। आपकों बतादेंं की गुजरात की गांधीनगर सीट से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं।