लोकसभा चुनाव 2019: जानिए कितनी है कन्हैया कुमार की संपत्ति और क्या करते हैं काम?
आपको बता दें कि जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार बतौर सीपीआई उम्मीदवार बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। कन्हैया कुमार के नामांकन जुलूस में हर वर्ग के लोग शामिल हुए थे। हांलाकि सबसे अधिक संख्या नौजवानों की रही। कन्हैया कुमार के नामांकन जुलूस में फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर, सामाजिक कार्यकर्ता, तीस्ता शीतलवाड़, सीपीआई नेता अतुल अंजान, सीपीएम नेता हनान मुल्ला, जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद, पूर्व सचिव रामा नागा, छात्र नजीब की मांग फातिमा नसीम, गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी, गुरमेहर कौर आदि मौजूद रहे।
लोकसभा चुनाव के नामांकन पत्र में कन्हैया कुमार ने खुद को बेजरोजगार बताया है। जबकि कुल संपत्ति 8.5 रुपए बताई है।हलफनामे के मुताबिक, साल 2018-19 में कन्हैया कुमार ने अपनी कुल आय 2,28,290 रुपए तथा साल 2017-18 में कुल आमदनी 6,30,360 रुपए दिखाई है। इस प्रकार कन्हैया कुमार के पास करीब 8.5 लाख रुपए की संपत्ति है। कन्हैया कुमार ने अपने नामांकन पत्र में दो वित्त वर्ष की जानकारी दी है। कन्हैया ने खुद को बेरोजगार और स्वतंत्र लेखक बताया है। कन्हैया कुमार के पास बेगूसराय के बीहट गांव में विरासत में मिली मात्र 1.5 डिसमिल गैर कृषि योग्य जमीन है।
हलफनामे के अनुसार, कन्हैया कुमार एक बैंक अकाउंट में 16,3647 और दूसरे में 50 रुपये जमा हैं। अभी उनके पास 24,000 रुपए नगद हैं, इस आय को कन्हैया कुमार ने विभिन्न जगहों पर दिए गए व्याख्यानों की रॉयल्टी तथा किताबों के तौर पर पेश किया है। नामांकन पत्र में दर्ज अपराधिक रिकॉर्ड वाले कॉलम में कन्हैया पर पांच मुकदमें दर्ज हैं। ये मुकदमें कन्हैया कुमार पर धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने, अनाधिकृत सभा करने, सरकारी काम में बाधा डालने, धारा 124 A के तहत नारेबाजी करने समेत कुल पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं और सभी लंबित हैं। गौरतलब है कि बेगूसराय में कन्हैया कुमार का मुकाबला भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और राजद के तनवीर हसन से है।