pc: abplive

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फ़तेहपुर से चुनाव लड़ रहीं बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री साधवी निरंजना ज्योति पर विवादित बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है. फ़तेहपुर में सपा प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल के समर्थन में प्रचार कर रहे यादव ने अपनी विवादित टिप्पणी से साध्वी निरंजना ज्योति पर निशाना साधा। भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "बताओ फतेहपुर वाला इंजन जो बार-बार चीख रहा है वो घटिया इंजन.. खराब इंजन है या नहीं...बर्बाद इंजन है या नहीं...

उन्होंने साध्वी निरंजना ज्योति को 'घटिया इंजन' बताते हुए आगे कहा, 'इस खटारा इंजन के लिए हम एक गाना लेकर आए हैं। ये गाना दिल्ली में बना है। आपने सुना ही होगा।बताओ ऐसे सांसद को हटाओगे या नहीं?' बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ''पिछले दस साल में डबल इंजन सरकार जिले से गंदा पानी भी नहीं निकाल सकी.''

अखिलेश यादव का बयान ऐसे समय में आया है जब वह गुरुवार को राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के बारे में अपनी टिप्पणी को लेकर पहले से ही सुर्खियों में हैं। लखनऊ में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान जब पत्रकारों ने केजरीवाल से स्वाति मालीवाल पर हुए हमले के बारे में पूछा तो यादव ने जवाब दिया, ''उससे ज्यादा जरूरी और चीजें भी हैं। ''

अखिलेश यादव के इस बयान से पहले भी उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था और अब उन्होंने बीजेपी सांसद साध्वी निरंजना ज्योति को 'खटारा इंजन' बताकर विवाद को और बढ़ा दिया है। जाहिर है कि बीजेपी इस मुद्दे पर सपा को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ेगी।

Related News