एक साल पहले इस शहर में आज ही के दिन 11 मार्च को कोरोना वायरस का पहला मरीज मिला था.,इस साल भी कोरोना के बढ़ते मामलोंं ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है और अब शहर में लॉकडाउन लगा दिया गया है।


आपको बता दे महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है,कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए उद्धव सरकार को कई जगहों पर लॉकडाउन का फैसला करना पड़ा,मुंबई से सटे ठाणे इलाके में लॉकडाउन की घोषणा के बाद जलगांव जिले में 3 दिन का जनता कर्फ्यू लगा दिया गया।

जलगांव के जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी कर कहा है कि आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर यहां सब कुछ बंद रहेगा, इससे पहले मंगलवार को ठाणे प्रशासन ने जिले के 11 हॉटस्पॉट इलाकों में 13 से 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी।

Related News