लोजपा मुखिया रामविलास पासवान के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार है उनकी बेटी, रखी यह शर्त
देश की सभी राजनीतिक पार्टियां तथा उसके नेता लोकसभा चुनाव-2019 की तैयारी में पूरी तरह से जुट चुके हैं। सच है कि राजनीति के युद्ध में कोई अपना सगा नहीं होता है। बतौर उदाहरण लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया और एनडीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के खिलाफ उनकी बेटी और दामाद ने ही चुनावी मोर्चा खोल दिया है।
दोस्तों, आपको बता दें कि बिहार में लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक पार्टी राजद यानि राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने वाले राम विलास पासवान के दामाद अनिल साधु ने कहा कि अगर राजद उन्हें टिकट देती है, तो उनकी पत्नी निश्चित रूप से रामविलास के लोकसभा क्षेत्र हाजीपुर से चुनाव लड़ेगी।
दोस्तों, आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के दामाद अनिल साधु ने अभी कुछ ही दिनों पहले लालूप्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की है। ऐसे में अनिल साधु ने कहा कि यदि राजद टिकट देती है तो मेरी पत्नी पासवान परिवार के खिलाफ चुनाव लड़ेगी। अनिल साधु ने कहा कि रामविलास पासवान ने केवल मेरा ही नहीं बल्कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का अपमान किया है। दलित राम विलास पासवान के बंधुआ मजदूर नहीं हैं।
गौरतलब है कि केंद्रीय उपभोक्त मंत्री रामविलास के दामाद अनिल साधु काफी समय से नाराज चल रहे थे। ऐसे में राजद की सदस्यता ग्रहण करते ही यह नाराजगी अब सामने आ चुकी है। चूंकि रामविलास पासवान ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी का नाम रीना है, जिनसे दो बच्चे हैं, वहीं दूसरी पत्नी से केवल दो बेटियां हैं।