राहुल गांधी को छोड़ मोदी के प्यार में लट्टू हो गई है राजनीति नाम की ये लैला
आजकल प्यार और महोब्बत की कहानी सिर्फ आम ज़िन्दगी में नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति दुनिया में भी है हल में सोशल मीडिया पर राहुल गांधी और विधायक अदिति सिंह के शादी के चर्चे चल रहे हैं। लेकिन अब ये बात झूट निकली क्योकि रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने पंजाब के कांग्रेस विधायक अंगद सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी है।
अगर इस खबर को छोड़ दिया जाए और राहुल की जिंदगी में अदिति को नज़रअंदाज़ कर दिया जाए तो अदिति से पहले राहुल गांधी राजनीति के प्यार में थे लेकिन ये राजनीति इतनी धोखेबोज़ निकली कि राहुल की मां की गोद से निकलकर मोदी जी की बाहों में जा बसी।
राजनीति के प्यार में राहुल, यहां तक कि उन्होंने तो अपनी जवानी भी इसी की चाहत में बिता दी कि कभी उन्हें राजनीति का प्यार मिलेगा लेकिन अब तक तो ऐसा नहीं हो पाया है। वहीं राजनीति जो पहले उनकी मां के नखरे उठाती थी वो अब राहुल को ठेंगा दिखाकर मोदी जी की बाहों जा बसी है। मोदी जी ने भी राजनीति को खूब प्यार दिया है और अब मुश्किल ही है कि अगले आने वाले कुछ सालों और चुनावों में राहुल को राजनीति का मुंह देखने को मिले।