Gold सस्ते में खरीदने का आज आखिरी मौका, 24 अप्रैल के बाद बंद हो रही यह सरकारी स्कीम
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकन के लिए देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन है। ऐसे में सब कुछ बंद है ज्यादातर लोग घर में रह रहे है। बता दे दो दिन बाद यानि 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया है ,अगर आप भी सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं तो केंद्र सरकार आपको लिए अच्छा ऑफर लाई है। आप घर बैठे ही सस्ती दरों पर सोने में निवेश कर सकते हैं।
20 अप्रैल से भारत सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम को शुरू किया था जो कि कल तक यानि 24 अप्रैल तक चलेगा। तो यूं कहें कि सस्ते में सोना खरीदने का कल तक का बेहतरीन मौका है। भारत सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम जारी करने का फैसला किया है। अक्षय तृतीया भी 26 अप्रैल को है। ऐसे में अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो मोदी सरकार आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है।
बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स आज 20 अप्रैल से 8 सितंबर तक छह किस्तों में जारी किए जाएंगे। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें निवेश करने पर आपको सालाना 2.5 फीसदी तक का ब्याज भी मिलेगा।