जानिए पीएम मोदी को सांपों से डसवाने की धमकी देने वाली ये पाकिस्तानी महिला कौन है
पाकिस्तानी पॉप सिंगर राबी पीरजादा ने हाल ही में अपना एक खौफनाक वीडियो जारी किया था, जिसमें वो कई तरह के जहरीले सांपों और मगरमच्छों के साथ दिखाई दे रही थीं, उस वीडियो में उन्होंने इन विषैले जीवों को भारत भेजकर पीएम मोदी को डसवाने की अपनी इच्छा जताई थी। हालांकि, भारत में उनके इस विडियो पर लोगों ने खूब मजे ले रहे है।
विडियो में पॉप सिंगर से होस्ट बनीं पीरजादा ने अपने चार पालतू अजगरों, मगरमच्छ और सापों को पीएम मोदी के लिए स्पेशल गिफ्ट बताया था। पीरजादा ने अपने विडियो में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने पर उन्हें सांपों से कटवाने की धमकी दी थी। लेकिन पीरजादा की ये धमकी उसके लिए भारी पर गया।
जहरीले और खतरनाक जंगली जीवों के गैर-कानूनी प्रदर्शन के लिए पाकिस्तानी पॉप सिंगर राबी पीरजादा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एंड पार्क्स डिपार्टमेंट ने राबी पीरजादा पर अपनी ब्यूटी सलून में भड़कीले जंगली जीव रखने के लिए उनके खिलाफ चालान काट दिया है।