देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी मां हीराबेन से मुलाकात करने गांधीनगर पहुंचे। वहां उन्होंने अपनी मां के साथ समय बिताया और साथ में लंच भी किया। नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी गांधीनगर में ही रहती हैं। अकसर प्रधानमंत्री अपनी मां से मिलने उसी घर में जाते हैं। हर बार की तरह इस बार भी अपने जन्मदिन पर मां के साथ बैठकर भोजन किया। जाहिर जब बेटा मां से मिलने काफी दिनों बाद आ रहा हो तो मां अच्छा भोजन जरूर बनाएगी।

अमित शाह की इस बात से ममता बनर्जी की बढ़ी मुश्किले, अब आयेगा राजनीति में भूचाल

अब आपको बता दे लंच में खाने में क्या क्या था, ऐसा लग रहा था मां अपने पसंद से बेटे के लिए खाना बनवाया है,मां के यहां लंच में पीएम मोदी ने तुअर दाल, पूरन पोली, देसी चने की सब्जी और आलू भिंडी की सब्जी परोसी गई।

एक बार फिर राजस्थान सरकार ने ले लिया बड़ा फैसला, अब 7 दिन तक रहेगा राजस्थान में .....
पीएम अपनी मां के साथ लगभग आधे घंटे आराम से बैठकर दोनों ने बहुत ही प्यार से साथ खाना खाया। और आते समय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम को मां हीराबेन ने शगुन के तौर पर 500 रुपये भी दिए।

Related News