PM मोदी की पत्नी जशोदाबेन को मिलती है ये सिक्योरिटी; जानकर होगी हैरानी
नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन हमेशा चर्चा में रहती है। पीएम मोदी कभी उनके साथ नहीं रहे और ना उनके बीच पति पत्नी जैसा कोई संबंध था। जशोदाबेन और मोदी की शादी 1968 में ही हो गई थी तब दोनों ही नाबालिग थे। इसके तीन दिन बाद ही मोदी घर छोड़ कर चले गए थे।
PM मोदी की सुरक्षा को टाइट करने के लिए केंद्र जल्द ले सकता है ये बड़ा फैसला; नया नियम होगा लागू
जब पीएम मोदी ने पहली बार 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तब ही से जशोदाबेन की सुरक्षा बढ़ गई थी। उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा पुलिस के जवान तैनात रहते हैं। सादे कपडे में गुजरात पुलिस के चार जवान हथियार से लैस होकर जशोदाबेन की सुरक्षा में तैनात हैं।
कोरोना वायरस के अंधविश्वास में डूबी महिलाएं, वायरस भगाने के लिए कर रहीं पूजा-अर्चना
इसके अलावा वे गाड़ी में घूम कर भी गाँव में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखते हैं। एक सिपाही हमेशा उनके साथ रहता है। बता दें कि जशोदाबेन उत्तरी गुजरात के मेहसाना जिले के ईश्वरवाडा गांव में अपने दो भाइयों के साथ रहती हैं।
पीएम मोदी को उनकी सुरक्षा के लिए एसपीजी सिक्योरिटी मिलती है और उस हिसाब से उनकी पत्नी को भी एसपीजी सिक्योरिटी मिलनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है। जशोदाबेन कई बार अपनी सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए मांग कर चुकी है।