कैसी होती है PM नरेंद्र मोदी की सिक्योरिटी, जानकार रह जाएंगे दंग
भारत की प्रधानमंत्री की सुरक्षा बेहद ही कठोर होती है। मोदी जब भी किसी कार्यक्रम या विदेश दौरे पर जाते हैं तो उनके आस पास सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड्स तैनात रहते है इसके अलावा उन्हें एसपीजी कमांडो की सुरक्षा भी मिलती है।
अगर किसी कारणवश एसपीजी कमांडो की सुरक्षा नहीं मिल पाए तो इसका प्रबंधन उच्च रैंक के कुछ अधिकारियों द्वारा किया जाता है। इतना ही नहीं जब मोदी कहीं बाहर जाते हैं या किसी सभा में हिस्सा लेने वाले होते हैं तो उस से 10 मिनट पहले पूरी रोड के ट्रेफिक को रोक दिया जाता है।
प्रधानमंत्री के काफिले में 2 बीएमडब्ल्यू, 6 बीएमडब्ल्यू एक्स 5,7 सीरीज सेडान और एक मर्सिडीज बेंज एंबुलेंस एक दर्जन से अधिक वाहन मौजूद रहते हैं। उनके इस दस्ते में टाटा सफारी भी होती है।
जवानों के पास कई आधुनिक हथियार होते हैं जो दुशमन को खाक कर सकते हैं। इनमे FNF-2000 असॉल्ट राइफल, ऑटोमैटिक गन और 17M रिवॉल्वर्स आदि शामिल हैं। पीएम की रक्षादल में आगे और पीछे दिल्ली पुलिस सिक्योरिटी स्टाफ की गाड़ियां होती हैं।
अगर कोई प्रधानमंत्री के वाहन परएके 47 या बम जैसे उन्नत हथियारों से हमला करता है तो कार का कुछ नहीं बिगड़ेगा क्योकिं ये इसी तरह के मेटेरियल से बनाई जाती है। इतना ही नहीं अगरकार के टायर पंक्चर हो जाते हैं, तो भी 320 किलोमीटर की दूरी के लिए कार को 90 किमी / घंटा की गति से चलाया जा सकता है।