रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ गई है। उनका सीरम यूरिया और सीरम क्रेटनिन बढ़ गया है उन्हें हायर सेंटर भेजने की तैयारी की जा रही है। उनकी तबियत इस समय काफी खराब है लेकिन आज हम आपको लालू प्रसाद यादव के बचपन से जुड़े क़िस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं।

ये हैं थल सेना के शुरू से अंत तक के रैंक और प्रतीक चिन्ह, आपको भी जान लेना चाहिए

राजद चीफ लालू यादव का बचपन गरीबी में ही बीता। बिहार के गोपालगंज जिले में के फुलवरिया में जन्मे लालू यादव को 2 वक्त की रोटी नसीब करना भी बेहद मुश्किल होता था। स्कूल में पढ़ने के साथ साथ वे लालू यादव सुबह-शाम गाय भैंस भी चराते थे।

उनकी शादी 25 साल की उम्र में 14 साल की राबड़ी देवी से हुई। लालू यादव के कुल 11 बच्चे हैं। पहले लालू प्रसाद यादव की राजनीति में इतनी साख नहीं थी जितनी कि आज है।

Delhi election के दंगल में आते-आते गांधी परिवार ने कर दी बहुत बड़ी गलती, अब चुनाव में होगा इसका प्रभाव

राबड़ी देवी एक अमीर घर से थी लेकिन फिर भी उन्होंने लालू प्रसाद यादव से विवाह किया। पैसों की तंगी के बावजूद वह उनके साथ रही। उनका घर भी झोपडी जैसा था।

जब कभी तेज बरसात होती थी तो पूरा घर ही झरना बन जाया करता था। लेकिन राबड़ी ने कभी इस बात का कोई मलाल नहीं किया।

Related News