राकेश टिकैत खुद को किसानों का नेता कहते है। वे किसानों के दुःख दर्द को खुद का दुःख मानते हैं। हालाकिं जहाँ एक ओर किसान 6400 रुपए महीना कमाते हैं वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि राकेश टिकैत की कमाई कितनी है।

राकेश टिकैत की 4 राज्यों में संपत्ति है और वो राज्य हैं उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र। राजेश की संपत्ति 13 शहरों में है जिनमे मुजफ्फरनगर, झांसी, ललितपुर,बिजनौर, नोएडा, लखीमपुर खीरी, दिल्ली, बदायूं, गाजियाबाद, रूड़की, हरिद्वार, देहरादून और मुंबई शामिल हैं। अनुमान के मुताबिक राकेश टिकैत की संपत्ति करीब 80 करोड़ रुपये की है।


राकेश टिकैत जब दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर धरना-प्रदर्शन को लीड कर रहे हैं, लेकिन इस दौरान भी उनका कारोबार फल-फूल रहा है। हालाकिं ये संपत्ति उन्होंने अपनी मेहनत से कमाई हो। लेकिन क्या किसान आंदोलन का सच यही है कि जो अमीर हैं वो प्रदर्शन कर रहे हैं और जो गरीब किसान हैं वो खेतों में अपना और देश का पेट पालने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं?

किन-किन क्षेत्र में राकेश टिकैत का कारोबार
1. ज़मीन
2. पेट्रोल पंप
3. शोरूम
4. ईंट-भट्टे
5. अन्य कारोबार

51 साल के राकेश टिकैत की शादी साल 1985 में सुनीता देवी से हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं। एक बेटा जिसका नाम चरण सिंह है और दो बेटियां सीमा टिकैत और ज्योति टिकैत है। राकेश टिकैत की छोटी बेटी ज्योति टिकैत ऑस्ट्रेलिया में रहती है।

Related News