बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का दफ्तर तोड़े जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में अब महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी एक्टिव हो गए हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुख्य सलाहकार अजेय मेहता से चर्चा की. राज्यपाल ने कार्रवाई पर नाराजगी जताई और वह इस विषय पर केंद्र को एक रिपोर्ट देने वाले हैं।

वही कंगना ने महाराष्ट्र में मिलने वाले प्रेम को लेकर एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने कहा है, "मैं इस बात को विशेष रूप से श्‍पष्ट करना चाहती हूं की महाराष्ट्र के लोग सरकार द्वारा की गई गुंडागर्दी की निंदा करते हैं, मेरे मराठी शुभचिंतकों के बहुत फ़ोन आ रहे हैं, दुनिया या हिमाचल में लोगों के दिल में जो दुःख हुआ है वो यह कतई ना सोचों की मुझे यहां प्रेम और सम्मान नहीं मिलता."


एक अन्य ट्वीट के जवाब में कंगना ने शिव सेना के सोनिया सेना बनने का आरोप लगाते हुए कहा, "जिस विचारधारा पे श्री बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण किया था आज वो सत्ता केलिए उसी विचारधारा को बेच कर शिव सेना से सोनिया सेना बन चुके हैं, जीन गुंडों ने मेरे पीछे से मेरा घर तोड़ा उनको सिविक बॉडी मत बोलो, संविधान का इतना बड़ा अपमान मत करो."

Related News