नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है और एक बार फिर से मोदी सरकार बनेगी। नरेंद्र मोदी अब दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की 30 मई को शपथ लेंगें। इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होेने के लिए मक्कल निधि मय्यम के अध्यक्ष कमल हासन को भी आमंत्रित किया गया है।


आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को 542 सीटें तो वहीं भाजपानीत एनडीए को 352 सीटों पर जीत हासिल हुई है। इसके अलावा कांग्रेस को 52 और कांग्रेसनीत यूपीए को 92 सीटों पर जीत हासिल हुई है।

इसके अलावा इस लोकसभा चुनाव में कमल हासन अपने बयानों को लेकर काफी चर्चाओं में रहे थे। उन्होंने ​तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि भारत का पहला आतंकवादी हिंदू ही था। और वो था नाथूराम गोडसे, जिसने महात्मा गांधी की हत्या की थी। इस बयान के बाद तमाम हिंदू संगठनों और भाजपा ने कमल हासन की आलोचना की थी।

रायबरेली की जनता को सोनिया गांधी ने लिखा भावुक पत्र, बोली-मैं सच्‍चे मन से आभारी हूं

लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने इस्तीफे की पेशकश

Related News