जैसा कि आपको पता है अभी पूरा विश्व कोरोना महामारी से झूझ रहा है, लेकिन कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ रहे पूरे देश के लोगो ने रविवार को एकजुटता दिखाते हुए जनता कर्फ्यू के दौरान अपने घरों में रहे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आग्रह पर अपने घरों और बालकनियों से इमरजेंसी सेवाओं में लगे लोगों का ताली और थाली बजाकर धन्यवाद किया।

वही आपको बता दे जनता कर्फ्यू के दिन शाम पांच बजे ने पीएम मोदी मां की तरफ से थाली बजाने के बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- "मां आप जैसी करोड़ों माताओं के आशीर्वाद से कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी, सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मी और मीडियाकर्मी जैसे अनगिनत लोगों को बहुत प्रेरणा मिली। आगे काम करने का संबल मिला।"

सबसे खास बात ये रही है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन ने भी जनता कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाओं में लगे लोगों की थाली बजाकर उनकी हौसला अफजाई की। उधर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपने परिवार के साथ ताली और घंटी बजाकर जनता कर्फ्यू के दिन लोगों को हैसला बढ़ाया

Related News