जम्मू कश्मीर अटकलों के बीच सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे ये मजाकिया मीम्स
जम्मू कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार कोई बड़ा फैसला लेने वाली है। केंद्र सरकार द्वारा लिए जाने वाले फैसले को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा इंतजाम भी किए गए हैं और 40 कंपनी CRPF जवानों को तैनात कर दिया गया है।
इसी के साथ सोशल मीडिया पर इस मुद्दे से जुड़े कई तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं। ये मीम्स वाकई में गुदगुदाने वाले हैं और इन्हे पद कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
जम्मू कश्मीर में मोबाइल लैडलाइन आदि पर भी रोक लगा दी गई है। इसके अलावा धारा 144 भी कश्मीर में लागू कर दी गई है। 5 अगस्त को होने वाली परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है।
देर रात को जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और सज्जाद लोन को नजरबंद कर दिया गया। इसके अलावा टूरिस्ट को भी घाटी से जाने के लिए कहा गया है।
सभी की नजरें इसी बात पर टिकी है कि आखिर सरकार इस पर क्या फैसला लेती है। सभी का मानना है कि ये फैसला सरकार अनुच्छेद 35A या फिर धारा 370 पर हो सकता है।