Gujarat Assembly Elections: राजस्थान के ये दो दिग्गज नेता लगाएंगे कांग्रेस की नैया पार
इंटरनेट डेस्क। गुजरात में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को दो फेज में मतदान होना है और इसकों लेकर चुनाव आयोग तो तैयारी कर ही चुका है। साथ ही देश की बड़ी राजनीतिक पार्टियां भी इसकी तैयारी में जुटी हुई है। भाजपा हो या फिर कांग्रेस सब अपने अपने स्टार प्रचारक मैदान में उतार रहे है।
इधर मंगलवार को कांग्रेस ने गुजरात के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों को सूची जारी की है। इस सूची में कई बड़े कद्दावर नेता शामिल है। इन नेताओं में राजस्थान के भी दो नेताओं के नाम है जिनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी शामिल है।
ये दोनों नेता गुजरात में कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। आपकों बता दें की अशोक गहलोत के पास गुजरात चुनाव का जिम्मा भी है और वो वहां इस समय लगातार सक्रिय है। बात पायलट की करें तो वो वहां स्टार प्रचारक की भूमिका निभाएंगे।