भारत के दो दिवसीय दौरे के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलावार को 10 बजे यूएस लौट गए। इससे पहले उनकी खातिरदारी में भारत के प्रधानमंत्री ने कोई कमी नहीं रखी, इस दौरे में पत्नी मेलानिया ट्रंप और बेटी इवांका भी मौजूद थीं। इस पार्टी में इवांका ट्रंप ट्रेडिशनल लुक में दिखीं जिसमें वो काफी सुंदर लग रही थीं।

आपको बता दें कि डिनर पार्टी में इवांका ट्रंप ने भारतीय डिजाइनर रोहित बल की डिजाइन की हुई ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी थी। इवांका ने फुल लेंथ अनारकली सूट पहना हुआ था जो रोहित के सिक्नेचल फ्लोरल एब्रॉयड्रीय में से था। था। इस सूट में दोनों स्लीव्स पर सोने के तारों से हुई एंब्रॉयडरी ने सूट की खूबसूरती पर चार चांद लगा रखे थे।

आपको बता दें कि ये अनारकली सूट रोहित बल के गुलदस्ता कलेक्शन में से था जिसे 2018 में ही लॉन्च किया गया था। रोहित बल ने अपने इंस्टाग्राम में एक फोटो शेयर कर लिखा कि गुलदस्ता मेरे दिल के बहुत करीब है, इसलिए मैंने इसमें कश्मीर के गुलाब और सूरजमुखी का इस्तेमाल अपनी सबसे अच्छी कलेक्शन में किया है।

Related News