संस्थाएं कमजोर हो रही, इसलिए संविधान बचाना जरूरी:CM बघेल
देश में लगातार विभिन्न विभिन्न विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर सरकारी एजेंसियों द्वारा कार्यवाही की जा रही है और इसे लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है और अभी से लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा एक बार फिर केंद्र सरकार पर सीधा निशाना साधा गया है।
आपको बता दें कि भूपेश बघेल ने एक बार फिर केंद्र सरकार की ओर इशारा करते हुए ईडी की तरफ देश भर में राज्य के अंदर हो रही कार्रवाई को लेकर निशाना साधा है। आपको बता दें कि कई लोगों द्वारा यह बात की जा रही है कि केंद्र सरकार अपने विपक्षियों को दबाने के लिए ई डी या अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।
इसकी शुरुआत पी चिदंबरम से हुई उसके बाद आम आदमी पार्टी के सत्येंद्र जैन कांग्रेस पार्टी के मुखिया राहुल एवं सोनिया गांधी और इसके साथ-साथ देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दलों के प्रमुखों एवं उनकी पार्टी के नेताओं को ईडी के द्वारा निशाना बनाने की एवं डराने की कार्रवाई की जा रही है इस तरह के आरोप लगातार केंद्र सरकार पर लग रहे हैं।
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब केंद्र सरकार पर इस तरह के आरोप लग रहे हैं इससे पहले कांग्रेस पर भी इसी तरह के तमाम आरोप लगते रहे थे और इन सरकारी एजेंसियों को सरकार का तोता भी कहा गया था।
सरकार किसी की भी हो लेकिन इस तरह से सरकारी एजेंसियों का देश के हित में नहीं बल्कि सरकार बनाने के हित में इस्तेमाल होना देश के लोकतंत्र के लिए एक बेहद ही खतरनाक साबित होने वाला कदम है।