OMG! मुंबई के बड़े होटल में 4 जगहों पर बम की सूचना, डिफ्यूज के बदले मांगे 5 करोड़
मुंबई: मुंबई के एक बड़े होटल में बम धमाका होने की खबर है. दरअसल, एक अज्ञात व्यक्ति ने होटल को फोन कर होटल के अंदर चार जगहों पर बम रखे होने की जानकारी दी। दरअसल, शख्स ने फोन पर बताया कि वह बम को डिफ्यूज कर सकता है, लेकिन इसके लिए उसे पांच करोड़ रुपये की जरूरत है. मुंबई पुलिस ने कहा कि इस संबंध में सहार पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 336 और 507 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि बम की सूचना मिलते ही होटल स्टाफ में हड़कंप मच गया। इस दौरान आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई, हालांकि अभी तक बम बरामद नहीं हुआ है और फोन करने वाले का पता नहीं चल पाया है। आपको बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक संदिग्ध नाव मिलने से हड़कंप मच गया था। दरअसल, इस नाव में एके 47 और कुछ राइफलें बरामद हुई हैं। वहीं, संदिग्ध नाव मिलने के बाद रायगढ़ में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया और नाव से जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया।
रायगढ़ में हरिहरेश्वर तट के पास संदिग्ध नाव मिली। इसी तरह पाकिस्तानी आतंकी 2008 में नावों के जरिए मुंबई में घुसे थे और यहां आकर आतंकियों ने 26/11 आतंकी हमले को अंजाम दिया था. वहीं इन आतंकी हमलों में आतंकियों ने मुंबई के होटल ताज, होटल ओबेरॉय, लियोपोल्ड कैफे और सीएसटी स्टेशन समेत कई इलाकों को निशाना बनाया. हालांकि होटल ताज को आतंकियों से पूरी तरह मुक्त कराने में कई दिन लग गए।