Indian Politician 2021 : जानिए मोदी, अमित शाह जैसे बड़े नेताओं के लिए कैसा रहेगा साल 2021
भारत को वर्ष 2020 में कोरोना महामारी, आर्थिक मंदी और चीन से टकराव के तिहरे संकट से जूझना पड़ा। 2021 से अब लोगों की काफी उम्मीदें हैं। लेकिन साल 2021 में भी ऐसी ही स्थिति रहने वाली या कुछ बदलेगा तो चलिए आज जानते है ऐस्ट्रॉलजर सचिन मल्होत्रा से…
मंगल की दशा में चल रहे मोदी ले सकते हैं बड़ा फैसला
17 सितंबर 1950 को पैदा हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली वृश्चिक लग्न और वृश्चिक राशि की है। लग्न में बैठे छठे भाव के स्वामी मंगल की भाग्य भाव के स्वामी चंद्रमा से युति इनकी कुंडली में ‘चंद्र-मंगल’ योग बना रही है। दिसंबर 2020 में मंगल की दशा लगते ही उनको किसानों के बड़े आंदोलन का सामना करना पड़ रहा है जो कि आगे चलकर समाज के अन्य वर्गों में नाराजगी पैदा कर सकता है। मंगल उनकी नवांश कुंडली में नीच राशि में हैं तथा जन्मकुंडली में वक्री गुरु के साथ ‘नक्षत्र परिवर्तन’ योग में हैं। इन योगों के प्रभाव से साल के मध्य में प्रधानमंत्री मोदी को कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है जिसके केंद्र में आर्थिक मुद्दा हो सकता है। मंगल में मंगल और मंगल में राहु की विंशोत्तरी दशा में चल रहे प्रधानमंत्री मोदी विपक्षी नेताओं पर कोई सख्त संवैधानिक और कानूनी प्रक्रिया से अंकुश लगाने का प्रयास कर सकते हैं। मंगल उनकी कुंडली में सप्तम भाव को देखकर आक्रामक रणनीति का संकेत दे रहा है।
कड़े निर्णय लेकर चौंका सकते हैं अमित शाह
22 अक्टूबर 1964 को पैदा हुए भारत के गृह मंत्री अमित शाह की जन्म कुंडली कन्या लग्न की है। इनकी कुंडली में चंद्रमा मेष राशि में अष्टम भाव में बैठा है जिसे रहस्य स्थान कहते हैं। चंद्रमा अपने राशि अधिपति मंगल के साथ परिवर्तन योग बना रहे हैं। राहु में मंगल की दशा छिद्र में चल रहे अमित शाह कुछ चौंकाने वाले निर्णय लेंगे। इस बात की संभावना है कि उनके नेतृत्व में गृह मंत्रालय बेहद आश्चर्यजनक और कुछ सख्त तरीके से नागरिकता रजिस्टर, नागरिकता संशोधन कानून और समान नागरिक संहिता जैसे कानूनों पर साल के आरम्भ में काम कर सकते हैं।