पाकिस्तान की घुसपैठियों पर निर्णायक प्रहार को तैयार है भारतीय आर्मी, सामने आई तस्वीरें
पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म कर ऐतिहासिक निर्णय लिया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोदी सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध किया। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी अब अनुच्छेद 370 पर सुनवाई करने का फैसला कर लिया है। लेकिन इन सब के बीच पाकिस्तान थमने नहीं ले रहा है। अब खबर ऐसी मिली है कि कश्मीर घाटी में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की तैयारी कराई जा रही है।
इस खबर के बाद आर्मी चीफ बिपिन रावत खुद कश्मीर घाटी पहुंच गए हैं। सेना घुसपैठियों पर इस बार निर्णायक प्रहार की तैयारी कर चुकी है। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने जवानों से किसी भी सूरत में बड़े ऑपरेशन के लिए तैयार रहने को कहा है। इस दौरान उनके साथ चिनार कोर के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल के जे एस ढिल्लन भी मौजूद रहे।
सेना को इस बात की पक्की खबर मिली है कि सीमा पार करीब दो दर्जन लॉन्चिंग पैड तैयार किए गए हैं, जहां से भारत में आतंकियों को दाखिल कराने के लिए तैयारियां चल रही हैं। लेकिन इस घुसपैठियों को जबाब देने के लिए भारतीय आर्मी के जवान भी तयारी में है।