मन की बात में PM मोदी ने समझाए नए कृषि कानून के 10 बड़े फायदे
एक तरफ जहां दिल्ली बॉर्डर पर किसान केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात में कृषि कानूनों के फायदे समझाए। पीएम नरेंद्र मोदी ने उदाहरण देकर बताया कि कृषि कानून किस तरह किसानों को उनकी फसल की अच्छी कीमत दिलाने में कारगर साबित हो रहे हैं।
मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कृषि सुधारों ने किसानों के लिए नए द्वार खोले हैं,देश के किसानों की वर्षों पुरानी मांगें पूरी हुईं, संसद ने कृषि सुधारों को कानून का रूप दिया। किसानों के बंधन खत्म हो गए और उन्हें नए अधिकार व अवसर मिले, किसानों की परेशानियां भी कम होनी शुरू हो गई हैं।
किसानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 बड़ी बातें-
1. कृषि सुधारों से किसानों की परेशानी दूर हो रही है.
2. फसल खरीदने के 3 दिन बाद ही किसानों का भुगतान होना तय.
3. भुगतान नहीं मिलने पर किसान शिकायत कर सकते हैं.
4. SDM को एक महीने में शिकायत का निपटारा करना होगा.
5. कृषि कानून से किसानों की समस्याओं का समाधान हो रहा है.
6. कृषि कानून को लेकर भ्रम दूर करना जरूरी है.
7. किसानों की वर्षों पुरानी मांगें पूरी हुईं.
8. नए कृषि कानूनों से किसानों को अधिकार मिले हैं.
9. कृषि सुधार से किसानों को नए अवसर मिले.
10. कृषि सुधार से किसानों के बंधन खत्म हुए.