आपको बता दें कि सऊदी अरब का कठोर कानून पूरी दुनिया में मशहूर है। आपको बता दें कि अभी हाल में ही सऊदी अरब में करीब 14 लोगों को सजा-ए-मौत दी गई है। कहा जा रहा है कि इन सभी पर साल 2011 से 2012 के बीच सरकार विरोधी प्रदर्शन में शामिल होने का आरोप है।
इस्लामिक कानून के मुताबिक, साल 2018 में सऊदी अरब में करीब 153 लोगों को मौत की सजा दी गई थी, इनमें से अधिकांश का भीड़ के समक्ष सिर कलम कर दिया गया था।
इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि सऊदी अरब में 10 बड़े अपराध करने पर कैसी सजा देने का प्रावधान है।
1- सऊदी अरब में समलैंगिकता और बलात्कार जैसे मामलों में आरोपी को सीधे सजा-ए-मौत दी जाती है।
2- ईशनिंदा या जादूटोना करनेवाले लोगों को दोषी पाए जाने पर इस्लामिक कानून के तहत मौत की सजा दी जाती है।

3- इरादतन या गैर इरादतन हत्या जैसे अपराध करने वाले दोषी को भी मौत की सजा ही मिलती है।
4 - सऊदी अरब में यदि कोई व्यक्ति राजद्रोह या आंतकवाद जैसी गतिविधियों में शामिल पाया जाता है, तो उसे भी मौत की ही सजा दी जाती है।
5- शादी के बाद किसी गैर औरत अथवा मर्द से संबंध बनाने वाले आरोपी मर्द अथवा औरत को पत्थर से मारकर मौत के घाट उतार दिया जाता है।
6- सऊदी अरब में शराब पीते हुए पकड़े जाने पर सजा के रूप में 500 कोड़े लगाए जाते हैं।
7- चोरी और लूटपाट जैसी वारदात करने वाले आरोपी का दाया हाथ काट लिया जाता है।

8- शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाना सऊदी अरब में गैर कानूनी है। ऐसे व्यक्ति को सजा के तौर पर 100 कोड़े लगाए जाते हैं।
9- चोरी और लूटपाट करने के साथ हत्या करने वाले अपराधी को सीधे मौत की सजा दी जाती है।
10- सऊदी अरब में ड्रग्स की स्मगलिंग करते हुए पकड़े जाने पर अपराधी को कोड़े मारने से लेकर मौत की सजा तक का प्रावधान है।
गौरतलब है कि सऊदी अरब में अपराध में दोषी पाए जाने वाले शख्स को कभी भी माफी नहीं मिलती है। बल्कि इस्लामिक कानून के तहत उसे कठोर सजा दी जाती है।

Related News