अब इस जगह छिपा आतंकी जाकिर मूसा, पुलिस और सेना के जवान हुए सख्त
नेशनल डेस्क। दिल्ली से खुफिया एजेंसियों की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया हैं। जानकारी मिली हैं कि, आतंकी जाकिर मूसा पंजाब में जाकर छिपा हुआ हैं। इसी वजह से राज्य में सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गए हैं। थाना रेलवे बठिंडा के प्रभारी एसआई हरजिंदर सिंह ने कहा कि डीजीपी सुरेश अरोड़ा के आदेशों पर रेलवे स्टेशन पर मूसा का पोस्टर चस्पा किया गया हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की रुटीन चेकिंग की जा रही है।
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की रुटीन चेकिंग करने में पंजाब पुलिस के साथ सेना की गढ़वाल यूनिट भी साथ दे रही हैं। हरजिंदर सिंह ने कहा कि, मूसा के पंजाब में होने संबंधी इनपुट जरूर मिला हैं लेकिन वह बठिंडा में है इस बात की कोई पुख्ता जानकारी नहीं हैं। इसके बाबजूद सुरक्षा के लिहाज से लवे और पंजाब पुलिस की ओर से रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा मजबूत कर दी गई हैं। उन्होंने कहा बडे़ अधिकारियों केआदेश के मुताबिक काम किया जा रहा हैं।
इस पूरे मामले को लेकर आईजी और एसएसपी की एक अहम बैठक हुई , जिसमें जारी रेड अलर्ट को लेकर मशविरा हुआ। इसके अलावा बैठक में बठिंडा में रोज हो रही छीना झपटी और अन्य वारदातों को लेकर भी आईजी ने एसएसपी को सख्त रूप से आदेश दिए हैं। हालांकि जब एसएसपी नानक सिंह और आईजी एमएफ फारूकी से बातचीत करनी चाही तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया।
रेड अलर्ट जारी किये जाने के बाद जिला पुलिस प्रशासन ने गांव जस्सी पौ वाली स्थित तेल डिपो की सुरक्षा कड़ी कर दी हैं। दूसरी ओर सेना अधिकारियों ने अपने सेना क्षेत्र में भी सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए हैं। सेना की इंटेलिजेंस के पास आतंकियों संबंधी कुछ इनपुट तो है लेकिन सुरक्षा के लिहाज से सेना अधिकारी अधिकारिक सही तौर पर पुष्टि नहीं कर रहे हैं।