इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि देश के हालात को देखते हुए हमने सभी सरकारी खर्चे में कटौती करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि मैं निर्धारित प्रधानमंत्री आवास की जगह सैन्य सचिव के 3 बेडरूम वाले आवास में रहूंगा।

इमरान खान के मुताबिक, प्रधानमंत्री आवास में 524 सेवक तथा 80 कारें एवं 33 बुलेट प्रूफ कारें हैं, बावजूद इसके वह अपने साथ केवल 2 सेवक रखेंगे तथा उनके पास सिर्फ 2 बुलेट प्रूफ कारें होंगी।

देश के नाम अपने पहले संबोधन में इमरान खान ने कहा कि देश के खर्च में कटौती के साथ वह निजी खर्चे में भी कटौती करेंगे। पाकिस्तान का यह प्रधानमंत्री अपने बानीगाला आवास में ही रहना चाहता था, लेकिन खुफिया एजेंसियों ने बताया कि उनकी जान को खतरा है। ऐसे में इमरान खान ने निर्णय लिया है कि वह प्रधानमंत्री आवास नहीं बल्कि सैन्य सचिव वाले आवास में रहेंगे।

इमरान खान के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आवास में आराम की अकल्पनीय चीजें हैं, विशाल गर्वनर आवास है। पाक पीएम के लिए हेलिकॉप्टर तथा विमान भी है। 524 सेवकों के साथ 80 कारें भी हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए 33 बुलेटप्रूफ कारें भी हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जनता गरीबी में जीवन बिता रही है और उसके देश का प्रधानमंत्री शाही खर्चे पर जिए यह कत्तई नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि कारोबारियों को न्यौता दिया गया है, प्रधानमंत्री आवास की सभी कारों को नीलाम किया जाएगा। सरकार के पास जनता पर खर्च करने के लिए पैसे नहीं हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे शौन शौकत से रहते हैं जैसे पहले औपनिवेशिक स्वामी रहते थे। इमरान खान ने कहा कि देश के खर्चे में कटौती के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं।

Related News