अभी लेना है तो ले लो सोना नहीं तो ,अक्षय तृतीया पर लगेगी सोने की कीमतों में आग, जाने आज की रेट
लॉकडाउन के चलते दिल्ली का सर्राफा बाजार 14 अप्रैत तक बंद है, लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद बाजार में तेजी आएगी। उम्मीद की सबसे बड़ी वजह है अक्षय तृतीया। कोरोना वायरस से जूझ रहे देश में 26 अप्रैल 2020 को अक्षय तृतीया पड़ रही है। इस दिन रविवार है और सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो पहले की तुलना में कम लेकिन सोने-चांदी की भारी खरीददारी होगी।
ऐसे में सोने की कीमत 45000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पास भी जा सकती है। जहां तक इस समय की बात है तो वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है।
सोने के साथ ही चांदी का वायदा भाव भी शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ है। एमसीएक्स पर पांच मई 2020 की चांदी का वायदा भाव शुक्रवार को 3.61 फीसद या 1439 रुपये की जबरदस्त तेजी के साथ 41,311 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ है।